जयपुर की राजधानी में बने इस किले में रहती है आत्माएं शोधकर्ताओं ने भी बताया कहां रहते हैं भूत
राजस्थान की राजधानी जयपुर में बसा हुआ नाहरगढ़ का किला चारों तरफ से अरावली पर्वतमाला की श्रंखला उसे गिरा हुआ है।
नाहरगढ़ किला जयपुर घूमने के लिए देश विदेश से बहुत सारे पर्यटक आते है और वह सभी पर्यटक पूरे दिन भर इस किले को घूमते हैं इसके लिए मैं घूमते है लेकिन रात होने से पहले ही वह सभी पर्यटक वापस लौट जाते है कोई भी इंसान इस किले में रात को नहीं रुकता।
नाहरगढ़ दुर्ग फ़ोटो
आज के विज्ञान के युग में लोग भूत-प्रेत को नहीं मानते लेकिन राजस्थान के इसी नाहरगढ़ दुर्ग में कई भूतों का बसेरा बताया जाता है। नाहरगढ़ का किला रात में सुनसान और रहस्यमई हो जाता है।
नाहरगढ़ किला
नाहरगढ़ के किले में तेज सरसराती हवा चलने लगती है दरवाजों में लगे दरवाजे खिड़कियां जोर-जोर से दीवारों पर लगने लगती है और एक पल गर्मी तो दूसरे पल तेज ठंडक का एहसास होता है और यह एहसास कई लोगों को हो चुका है।
जयपुर होटल मेरिट में ”द स्प्रिट वर्ल्ड एंड हाउ हाउ डज विका इंटरेक्ट विद इट” विषय पर कई शोधकर्ताओं ने अपने विचार दिए है।
इस अवसर पर यंग बंगाल ब्रिगेड की चेयरपर्सन इप्सिता रॉय चक्रवर्ती ने कहा कि साल 2012 में 13 लोगों की एक टीम रात के 10:00 बजे नाहरगढ़ किले में पहुंची थी। इप्सिता रॉय ने कहा कि बताया कि किले में बहुत अंधेरा था तो मैंने अपने टीम के सदस्यों से कहा कि मैं एक बार सभी को काउंट कर लेती हूं और जब मैंने काउंट किया तो पाया कि हम 14 लोग है, उसी वक्त मेरी समझ में आ चुका था कि कोई और भी हमारे साथ है। तभी एक आवाज हुई, जादू टूटा और हम सब आगे चले गए।
कुछ ऐसा ही भानगढ़ किला जाते समय जब हम आगे बढ़ रहे थे तो मैंने अपने हाथ को बिल्कुल ठंडा महसूस किया।
“ऑर्ब फिनोमिना” की जांच के पश्चात यह पाया गया है कि नाहरगढ़ किला जयपुर भानगढ़ किला अलवर और ओड़िशा के पुरी में स्थित बीएनआर होटल में आत्माओं का बसेरा है।
भानगढ़ किला का अध्ययन करने के दौरान रात में साथ 8 कैमरे लगाए गए थे और जब इन कैमरों से कैप्चर हुई photos को देखा गया तो उनमें से कई photos काले रंग की, पीले रंग की और चांद के आकार की हरे आर्ब्स और भी दिखे भारत में साइकिक रिसर्च में पायोनियर और भानगढ़ का पहली बार “आर्ब फिनोमिना” की जांच करने वाली इप्सिता रॉय चक्रवर्ती कहती है कि मृत्यु के पश्चात केवल जीवन ही नहीं ,आत्माएं भी होती है।
नाहरगढ़ दुर्ग जयपुर राजस्थान
नाहरगढ़ किला जयपुर रहस्य
नाहरगढ़ किला दुनिया भर में डरावने किले के नाम से भी जाना जाता है। कहां जाता है कि जब इस किले का निर्माण हो रहा था तब वहां के मजदूरों को बहुत सारी असामान्य गतिविधियां देखने को मिली थी जब वह मजदूर अपना काम करते तो कोई उनको काम करने से रोक देता था और जब वह लोग अपना काम करके वापस दूसरे दिन आते तो पिछले दिन का काम तहस-नहस कर दिया हुआ मिलता और उनको दोबारा से वह काम करना पड़ता इससे वो लोग बहुत डर गए थे।
कहा जाता है कि प्रेत आत्माओं ने नाहरगढ़ किले के निर्माण में और भी बहुत बाधाएं उत्पन्न की थी इसके पश्चात तांत्रिकों और पंडितों की सलाह के पश्चात यहां पर नाहर सिंह भोमिया जी का एक मंदिर बनवाया गया और वहीं इस किले का नाम जो पहले सुदर्शन गढ़ था उसको बदलकर नाहरगढ़ किला रखा गया उसके बाद से निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की कोई बाधा नहीं आई।
नाहरगढ़ किला बचा बचा रहा आक्रमणकारियों से
सभी को जानकर बहुत ही आश्चर्य होगा कि भारत में जितने भी किले हैं सभी पर आक्रमणकारियों ने हमला किया है और उनको नुकसान भी पहुंचाया है लेकिन इतिहास में एक ऐसा किला जिसको जिस पर कभी हमला नहीं हुआ वह किला नाहरगढ़ किला जयपुर है जिस पर कभी भी किसी भी राजा ने आक्रमण नहीं किया।
नाहरगढ़ किला जयपुर अरावली पर्वतमाला से घिरा है
नाहरगढ़ दुर्ग जयपुर चारों तरफ से अरावली पर्वतमाला से घिरा इसलिए इसकी शोभा देखते ही बढ़ती है। नाहरगढ़ दुर्ग के पास ही एक घना जंगल है बताया जाता है कि राजा इस जंगल में शिकार करने के लिए जाया करते थे।
जंगल बहुत ही डरावना है। कहा जाता है कि आज भी इस जंगल में खतरनाक जंगली जानवर रहते हैं।
नाहरगढ़ दुर्ग में आपको नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क भी देखने को मिलेगा जो आपके लिए एक जैविक भ्रमण होगा यहां पर आपको पूरी दुनिया के अलग-अलग प्रजातियों के जानवर और पक्षी देखने को मिलेंगे आप देख सकते है।
नाहरगढ़ दुर्ग से शाम के वक्त सूर्यास्त का नजारा बहुत ही खूबसूरत होता है और सुकून देने वाला होता है।
नाहरगढ़ फोर्ट टाइमिंग
बहुत सारे लोग नाहरगढ़ किले में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए भी आते है।
नाहरगढ़ किला घूमने के लिए सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च का है। दुर्ग
सभी लोग जानते है राजस्थान में गर्मी भीषण पड़ती है और गरीबों में राजस्थान का तापमान 40 -50 डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंच जाता है इसलिए गर्मियों के समय में नाहरगढ़ किला घूमना एक सही निर्णय नहीं है क्योंकि यहां पर आप दिन के वक्त गर्मी से परेशान हो जाएंगे और अच्छी तरह से नाहरगढ़ किला घूम नहीं पाएंगे इसलिए नाहरगढ़ किला घूमने के लिए सर्दियों और बरसात का मौसम ही सही है।
सर्दियों और बरसात के समय में अरावली पर्वतमाला भी हरी-भरी हो जाती हैं और पूरा नाहरगढ़ किला प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर हो जाता है।
नाहरगढ़ किले के नजदीकी घूमने के स्थान
- किशन बाग जयपुर
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना - पाइये फ्री में स्वस्थ्य बीमा
Bollywood फिल्मों की शूटिंग
नाहरगढ़ किले में बॉलीवुड की कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी हैं यहां पर रंग दे बसंती के लिए आमिर खान ने शूटिंग की थी और Bollywood के महान actor शांत सिंह राजपूत ने भी शुद्ध देसी रोमांस की शूटिंग नाहरगढ़ किले में की थी। बॉलीवुड ने नाहरगढ़ किला जयपुर को और प्रसिद्ध बनाया है।
Friends, आशा है आपको ‘Nahargarh fort horror story in hindi‘ में प्रदान की गई जानकारी अच्छी लगी होगी, जानकारी पसंद आने पर आप इसे Like कर ज़रूर करें. और अपने Friends को Share भी करें।
ऐसी ही Indian History Related Information के लिए हमें Subscribe का लें।
200 साल पुराने राज-भवन में आज भी रहते हैं भूत
200 सालों से वीरान पड़ा है भारत का ये रहस्यमयी गांव
900 सालों से वीरान है राजस्थान का खजुराहो
Bhangarh fort - The most haunted fort in India, Rajasthan
Chittorgarh Fort History in Hindi - चित्तौड़गढ़ किले का इतिहास
Dow Hill kurseong भुतहा हिल स्टेशन
Garh kundar fort दूर से आता है नजर,पास जाते ही होता है गायब
Gujrat के Dumas Beach का Rahasya - शामिल है सबसे डरावनी जगहों में
Pisaava Forest में छिपा है महाभारत का ये योद्धा
Ramoji Filmcity Hyderabad आज भी दिखाई देते हैं भुत
Roopkund Jheel - मुर्दों की झील का रहस्य
Shimla Tunnel number 33-Barog railway station
दिल्ली की सबसे भूतिया सड़क Delhi cantt Haunted
घर बैठे पैसे कमाए - जानिए कैसे click here
0 टिप्पणियाँ